Delhi Fraud Case: दिल्ली में MTNL एम्लॉयीज वेलफेयर सोसाइटी बनाकर 45 निवेशकों से साढ़े 4 करोड़ रुपये से की ठगी कर ली. दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा की जांच में सामने आया है कि DDA की लैंड पूलिंग पॉलिसी के नाम पर लगभग 45 सदस्यों से 4.60 करोड़ रुपये लिए गए थे. इस रकम का लगभग 90% मैट्रिक्स एंटरप्राइजेज के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था, जिसकी रकम को कमीशन और मालिकों ने बांट लिया गया था. आरोपी जतिन गुलराजानी और उसके एक सहयोगी को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों जालसाज कई बार लोगों को साइट भी दिखाकर जालसाजी का शिकार बना रहे थे, जिसके बाद पीड़ितों को उन पर शक हो गया और जांच पुलिस तक पहुंच गई.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3HzJgJ3
0 Comments
Thank You For Comment